Wednesday

क्रेडिट कार्ड से अधिकतम लाभ,आइए ऐसे फैसले लेने में हम आपकी मदद करें

0 comments
कई कंपनियां मंदी से निपटने के लिए वेतन में कटौती कर रही हैं, ऐसे में पाई-पाई की अहमियत बढ़ गई है। यह समय रीटेल चेन, क्रेडिट कार्ड कंपनियों और बैंकों के लॉयल्टी प्रोग्राम से फायदा उठाने के लिए बहुत अच्छा है। अगर इन स्कीम का समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो ये न केवल आपकी जेब पर बोझ कुछ कम कर सकती हैं बल्कि इनसे आपको कुछ तोहफे भी मिल सकते हैं। लेकिन इनसे फायदा उठाने के लिए आपको योजना बनाकर चलना पड़ेगा।

शुरुआत में आपको अपने खर्च पर मिले रिवॉर्ड प्वाइंट के मूल्य की तुलना करनी चाहिए। इसके लिए आपको वह राशि देखनी चाहिए जिसे खर्च करने पर आपको अंक मिले हैं। आपको ऐसा प्रोग्राम चुनना चाहिए, जिसमें रिवॉर्ड प्वाइंट मिलने की संभावना अधिक हो। 

Read More ->>

Friday

जेब और जरूरत देखकर चुनें आईपैड या एंड्रॉयड

0 comments
जो लोग पोर्टेबल, कनेक्टेड, लार्ज डिस्प्ले डिवाइस चाहते हैं, उनके लिए
टैबलेट बेस्ट चॉइस है। जब भी आप कोई टैबलेट खरीदने का फैसला करते हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में यह बात आती है कि ऐपल आईपैड लेना बेहतर होगा या फिर एंड्रॉयड टैबलेट। दोनों के अपने नफा-नुकसान हैं। इसलिए फैसला करने से पहले उनके फीचर्स की तुलना जरूर करें। 

हार्डवेयर 
हार्डवेयर के मामले में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। अगर बजट की चिंता नहीं है, तो फास्टर प्रोसेसर्स वाला एंड्रॉयड लेना बेहतर है। इसमें ज्यादा पावरफुल कैमरा और आसानी से एक्सपैंड की जाने वाली मेमोरी होती है। हालांकि, एंड्रॉयड के मुकाबले आईपैड की जो बात सबसे बेहतर है, वह उसका डिस्प्ले। हमारी पसंद: तेज प्रोसेसर्स और हाई मेगापिक्सल वाला कैमरा चाहते हैं तो एंड्रॉयड बेहतर है, लेकिन बेहतरीन डिस्प्ले चाहिए तो आईपैड लीजिए। 

Read More ->>

Sunday

अकड़ ने किया बीसीसीआई को बे-'सहारा': ललित मोदी

0 comments
दिनेश  शुक्ल. सहारा इंडिया के बीसीसीआई से करार तोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि सहारा ने बीसीसीआई को उसके रवैये के कारण छोड़ा है। 

ललित मोदी ने ट्वीट किया कि बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की अकड़ के कारण सहारा बीसीसीआई से अलग हुई। मोदी ने बीसीसीआई की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए काला दिन है। मोदी ने कहा सहारा का साथ छोड़ना बताता है कि भारतीय टीम के सबसे बड़े प्रायोजक और सहयोगी बीसीसीआई से कितने नाराज है। यह दुखद है, सहारा भारत में खेलों का सबसे अग्रणी समर्थक रहा है।

सहारा इंडिया ने कहा है कि उसने बीसीसीआई को समझाने की कोशिश की थी लेकिन बोर्ड ने उसकी बात नहीं मानी, इसलिए उसने स्‍पॉन्‍सरशिप खत्‍म करने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से शनिवार को बयान जारी होने के बावजूद सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय ने दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी। उन्‍होंने कहा कि बोर्ड को समझाने की कोशिश की गई थी।
Read More ->>

Tuesday

ताउम्र नहीं भूल पाऊंगा सचिन को आउट करना : पैटिनसन

1 comments
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण की सनसनी जेम्स पैटिनसन ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का कीमती विकेट उन्हें भाग्य से मिला लेकिन वह इसे ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। तेंदुलकर को 41 रन पर आउट करने वाले पैटिनसन ने कहा, ‘‘सचिन को आउट करना ऐसा है जिसे मैं ताउम्र नहीं भूल पाऊंगा। यह बहुत खास था। लेकिन भाग्य उनके साथ नहीं था क्योंकि गेंद काफी बाहर जा रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यदि आप पर्याप्त दबाव बनाते हो तो यह किसी के साथ भी हो सकता है। ऐसा लग रहा था कि वह ड्राइव करना चाहते थे और उन्हें लगा कि वह इसे ऐसा कर सकते हैं।’’
पैटिनसन ने कहा, ‘‘उन्होंने गली और स्लिप पर फ्लिक किए। आप समझते हो कि यह बहुत अच्छी गेंद है लेकिन उस पर वह चौका जड़ देते हैं। जिस तरह से वह रक्षात्मक शॉट खेल रहे थे उससे आपको लगता है कि उनको आउट करना मुश्किल है लेकिन यदि आप अच्छी गेंदबाजी करते तो प्रत्येक बल्लेबाज को आउट कर सकते हो। ’’ इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने इसका खंडन किया कि सभी तेंदुलकर से 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक चाहते हैं और इसलिए गेंदबाजी इकाई के तौर पर वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Read More ->>
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 

Popular Posts

About Me

Translate

Recent Comments

| बुलेट न्यूज़ © 2012. All Rights Reserved | Template Style by manojjaiswalpbt | Design by Brian Gardner | Back To Top |