
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण की सनसनी जेम्स पैटिनसन ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का कीमती विकेट उन्हें भाग्य से मिला लेकिन वह इसे ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। तेंदुलकर को 41 रन पर आउट करने वाले पैटिनसन ने कहा, ‘‘सचिन को आउट करना ऐसा है जिसे मैं ताउम्र नहीं भूल पाऊंगा। यह बहुत खास था। लेकिन भाग्य उनके साथ नहीं था क्योंकि गेंद काफी बाहर जा रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यदि आप पर्याप्त दबाव बनाते हो तो यह किसी के साथ भी हो सकता है। ऐसा लग रहा था कि वह ड्राइव करना चाहते थे और उन्हें लगा कि वह इसे ऐसा कर सकते हैं।’’
पैटिनसन ने कहा, ‘‘उन्होंने गली और स्लिप पर फ्लिक किए। आप समझते हो कि यह बहुत अच्छी गेंद है लेकिन उस पर वह चौका जड़ देते हैं। जिस तरह से वह रक्षात्मक शॉट खेल रहे थे उससे आपको लगता है कि उनको आउट करना मुश्किल है लेकिन यदि आप अच्छी गेंदबाजी करते तो प्रत्येक बल्लेबाज को आउट कर सकते हो। ’’ इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने इसका खंडन किया कि सभी तेंदुलकर से 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक चाहते हैं और इसलिए गेंदबाजी इकाई के तौर पर वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Read More ->>